पिछले कुछ अरसे मे मनपा के नागरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो मे सुधार हुआ है. यहा बेहतर स्वास्थ्य सेवाओ के साथ ही दवाईया उपलब्ध हो रही हैं. इसी बीच मनपा के इंदोरा और शांतिनगर नागरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सर्वाधिक अंक सहित राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमानीकरण प्राप्त हुआ है.
पूरे राज्य में नागपुर मनपा के इन दोनों यूपी एच सी को ही यह प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है. स्वास्थ्य केंद्र के स्तर मे सुधार और गुणवत्ता का प्रमानीकरण मिलने पर मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. और अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने स्वास्थ्य विभाग का अभिनंदन किया.