बिहार में आज नितीश कुमार के लिए परीक्षा की घडी हैं. महा गठबंधन सरकार से इस्तीफा देकर एनडीए मे वापसी करके मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठे नितीश कुमार को आज विधान सभा में बहुमत साबित करना हैं लेकिन मौजूदा घटनाक्रम को देखे तो स्थितियां उनके बेहद अनुकूल नहीं लग रही हैं .
भाजपा और हम का दावा हैं कि उनके पास नितीश सरकार को चलाने के लिए पर्याप्त बहुमत हैं लेकिन विपक्षी महागठ बंधन का दावा है कि नितीश कुमार सत्ता की खोखली जमीन पर खड़े होकर बिहार को हांक रहे हैं.