इस बार चीन ने अपने अधिकाधिक तौर पर जारी किए गए नए नक्शे में पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश के पूरे हिस्से को और अक्साई चीन क्षेत्र को अपने हिस्से में दर्शाया है.
कांग्रेस सांसद ने कहा , चीनी दावे की बेतुकी और निरर्थकता चीन – भारत सीमा विवाद के इतिहास से स्पष्ट है , आज भारत और चीन के बीच असली मुद्दा यह है कि चीन ने थिएटर स्तर पर कई बिंदुओ पर एलएसी का उल्लंघन किया है .