अमेरिका के नेवादा क्षेत्र के रेनो मे नेशनल चैंपियनशिप एयर रेस और एयर शो के दौरान बड़ा हादसा हो गया. शो के दौरान हवा में दो विमान आपस में टकरा गए . टक्कर इतनी भीषण थी कि इसमे दोनों पायलटों की मौत हो गई.
घटना के बाद आनन – फानन मे एयर शो को रद्द कर दिया गया . वही , दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा जमिन पर कई किलोमिटर तक बिखरा हुआ था .