पंजाब पुलिस की एंटी – गैंगस्टर टास्क फोर्स ने केंद्रीय एजेंसीयो के साथ मिलकर शुक्रवार को कुख्यात गैंगस्टर सोनू खत्री के तीन प्रमुख शुटरो को गिरफ्तार किया . ये शूटर्स आतंकवादी हरविंदर रिंदा के नजदीकी सहयोगी है.
डीजीपी यादव ने कहा , ” पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से 1.32 बोर की 3 विदेशी निर्मित अत्याधुनिक पिस्तोले भी बरा मद की है.