पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड और दुर्दांत आतंकियो मे से एक शाहिद लतीफ की सियालकोट मे अज्ञात हमलावरो ने गोली मारकर ह्त्या कर दी है. लतीफ साल 2016 मे हुए पठान कोट आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था.
जांच एजेंसीयो के अनुसार लतीफ ने सियालकोट से बैठकर पठानकोट हमला कराया और उसने हमले को अंजाम देने के लिए चार जैश – ए- मोहम्मद आतंकवादियो को पठानकोट भेजा था.