पिछले 3 वर्षों से रन के जूझ रहे विराट कोहली ने वन – डे और टी – 20 मे शतक ठोककर आलोचको का मुह बंद किया. लेकिन टेस्ट में उनका निराशजनक प्रदर्शन जारी है.
टेस्ट में शतको का सूखा समाप्त करने मे वह अब तक सफल नहीं हो पाए. विराट के खराब फॉर्म के चलते टीम का टॉप ऑर्डर कमजोर साबीत हुआ है. पिछले कुछ पारियों मे विराट के लिए स्पि नर्स परेशानी का सबब बने हैं.