12 कक्षा के गणित का पेपर लिक होने की प्रारंभिक जांच से पुलिस को पता चला की 2 शिक्षको ने व्हाट्सएप् ग्रुप बनाकर पेपर लिक किया, जिन्हें रविवार रात को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया.
समुह शिक्षा अधिकारी रंगनाथ गावडे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर साखरखेरडा पुलिस को हस्तांतरित कर दिया. साखरखेरडा पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ़्तार किया था.