बारसू रिफानरी का विरोध कर रहे गांववासी पर हुआ लाठीचार्ज

बारसू गांव में चल रहे विरोध प्रदर्शन ने अब उग्र रूप ले लिया है। ठाकरे गट के खासदार श्री विनायक राउत ने गांव में पहुच कर मोर्चा निकलने की कोशिश की जिसकी वजह से उमड़ी भीड़ की वजह से खासदार विनायक राउत को पुलिस हिरासत में लिया गया। साथ ही एरिया में 144 कलम लगा दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds