भारत के दवा नियामक ने एक बडा फैसला लेते हुए 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सर्दी – रोधी दवा संयोजन के मय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
यह कदम कफ सिरप से विश्व स्तर पर कम से कम 141 बच्चो की मद्देनजर उठाया गया है. दवा नियामक ने एंटी कोल्ड ड्रग कॉम्बिनेशन पर प्रतिबंधो के बारे में आदेश 18 दिसंबर को जारी किया था.