अभीनेता आयुषमान खुराना के साथ गीतकार इरशाद कामील और स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपडा को पंजाब यूनिवरसिटी ने सम्मानित करने का फैसला किया है. सम्मान समारोंह का आयोजन 20 मई को किया जाएगा.
सिंडीकेट के 5 सदस्यो की बैठक में तय किया गया कि आयुषमान खुराना को कला रत्न, इरशाद कामील को साहित्य रत्न, और नीरज चोपडा को खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा.