‘बाहुबली’ और ‘ आरआरआर ‘ जैसे फिल्मों बना चुके एस. एस. राजामौली अब एक और पैंन इंडिया फिल्म बनाने जा रहे हैं. अबकी बार उनकी फिल्म मे तेलगु स्टार महेश बाबू लिड रोल में होंगे. फिल्म का टाईटल होगा, ‘ एसएसएमबी 29’.
इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने का जिम्मा एक बार फिर राजमौली की पिता और प्रसिद्द लेखक केवी विजेयांद्र के पास है, जिन्होंने हाल ही मे इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है.