इमरान खान पर लाहौर स्थित उनके आवास मे 30 – 40 आतंकवादियो को पनाह देने का आरोप लगाया है. सरकार ने इमरान के घर में ‘ छिपे 30- 40 आतंकवादियों ‘ को सौंपने के लिए उन्हें 24 घंटो का समय दिया है.
बुधवार को कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने लाहौर मे संवाददाता सम्मेलन में कहा, ” पीटीआई इन आतंकवादियों को सरकार को सौपें या फिर कानून अपना काम करेगा . “