सोनेगाव मे मेट्रो की संपत्ति और वाहनों को फोडकर हंगामा मचाने वाले खामला के उपद्रवि युवाओ को सोनेगाव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमे आरोपी गणेश लालवानी, अमित जेठानी, विशाल नोटवाणी शामिल है. सभी सिंधी- हाईस्कूल, खामला में रहते हैं.
यह घटना 9 जुन की रात हुई. सोनेगाव की होटल डाबो क्लब के सामने युवको के दो समुह मे विवाद हुआ. इस विवाद के दौरान आरोपीयो ने वर्धा मार्ग पर जमकर हंगामा मचाया. उन्होंने वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.