लोकसभा ने सोमवार को शोर शराबा के बीच डिजिटल व्यक्तिगत डाटा संरक्षण विधेयक 2023 को मंजुरी दे दी. इस विधेयक मे डिजिटल व्यक्तिगत डाटा के संरक्षण करने वाले निकायों पर साधारण और कुछ मामलो मे विशेष बाध्यता लागू करने का उपबंध किया गया है.
निचले सदन मे संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह विधेयक देश के140 करोड़ लोगों के डिजिटल वैयक्तिक डाटा की सुरक्षा में संबंधित है.