हालांकी सेना का मानना है कि फरवरी 2021 मे सीमाओ पर सीजफायर के नविनीकरण के उपरांत घुसपैठ थम सी गई थी. लेकिन अब बदलते मौसम और बर्फबारी के बीच पाक सेना अपने यहा रुक पड़े आतंकियो को इस और धकेलने सकती हैं.
कश्मीर में पाक सीमा से सटे क्षेत्रो मे पिछले कुछ महीनों से बढ़ती घुसपैठ की घटनाओ के बाद सेना का कहना था कि अगले 2 महीने एलओसी के लिए भारी साबित होंगे .