देश भर में वर्ष 2023 – 2024 के आर्थिक बजट की घोषणा के अनुसार अन्य पिछडा वर्ग के लिए ‘ मोदी आवास घरकुल योजना ‘ शुरू की जा रही हैं. इस योजना के तहत ओबीसी के लिए 3 साल में 10 लाख मकान बनाए जाऐंगे.
इसके लिए आगामी तीन वर्षों में 12 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस योजना के अंतरगत पात्र लाभा रथीयो को न्युनतम 269 वर्ग फुट क्षेत्रफल का निर्माण कार्य करना आवश्यक रहेगा.