करण जौहर के निर्देशन मे बनी फिल्म ‘ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ‘ का टीजर रिलीज हो गया है. आलिया भट्ट और रनवीर सिंह स्टार इस फिल्म से करण कई साल के बाद निर्देशक की कुर्सी संभाल रहे है.
करण अपनी फिल्मों में परिवार को भी खास महत्व देते हैं. ‘ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ‘ के 1 मीनट 10 सेकंड के टीजर मे भी यही सब देखने को मिलता है. टीजर देखकर करण की पुरानी फिल्मों की याद आती हैं.