गुजरात की और बढ़ रहे भीषण चक्रवाती तुफान ‘ बिपरजॉय ‘ के बुधवार शाम को कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास तट से टकराने की आशंका है. इस दौरान अधिकतम 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार चलने का अनुमान है.
इस पृष्टभूमि मे प्रशासन ने अब तक विभिन्न तटीय जिलों से 30000 लोगों को अस्थायी आश्रय स्थलों में स्थानांतरित किया है. एहतियात के तौर पर तट से 10 किमी के दायरे मे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.