राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्रों मे लगातार बढ़ रही आत्मह्त्या की प्रवृत्ती पर लगाम नही लग पा रहा है. अब तक कुल 24 छात्र विभिन्न परिस्थितियो मे अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके हैं.
18 वर्षीय आविष्कार संभाजी कासले और एक अन्य छात्र आदर्श राज ने बिते रविवार को अपनी जान दे दी. आविष्कार ने परीक्षा लिखने के कुछ मीनट बाद दोपहर 3.15 बजे कोचिंग संस्थान की छठी मंजिल से छलांग लगा दी.