कुख्यात अपराधी शैलेंद्रसिंह लोहिया उर्फ लिटिल सरदार द्वारा साथी की मदद से एक व्यक्ति को अगवा कर कोर्ट खर्च के बदले में 7 लाख रूपए का हफ्ता मांगने का मामला सामने आया है. इस प्रकरन से उत्तर नागपुर के अपराध जगत में खलबली मची हुई है.
आरोपिया के खिलाफ मकोका के तहत कारवाई की गई थी. मकोका अदालत से आरोपी जमानत पर है. सिटू लिटिल के साथ बॉडीगार्ड के रूप मे रहता था. इन दोनों ने जरिपटका पुलिस थाने मे शिकायत दर्ज कराई.