केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी के नाम का इस्तेमाल कर कोल उद्यमी से एक करोड़ की फिरौती मांगनेवाले अंतरराज्यीय रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस रैकेट के सूत्रधार मयंक कुमार उर्फ दक्ष अग्रवाल और कथित पत्रकार पीयूष पुरोहित को गिरफ्तार किया है. उनके साथी संजय बघेल और संजीत बघेल को भी आरोपी बनाया गया है.
उसके कृत्य मे गर्लफ्रेन्ड के भी लिप्त होने का संदेह है. दक्ष होटल में रहता था. उसने कई राज्यो में बड़े उद्यमियो को ठगा है. पुलिस आयुक्त ने पीड़ितों से शिकायत कराने की अपील की है.