क्रिप्टो करेंसी मे निवेश करने पर छह माह में दोगुना राशि लौटाने का झांसा देकर बिल्डर पिता – पुत्र द्वारा साथियो की मदद से करोडो की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. आर्थिक शाखा ने चार आरोपीयो के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इनमे किशोर हंसराम झाम ( 58) उसका बेटा देवांश झाम (21 ) मेडिकल चौक, अजनी, सतीश अंबादास लांडे ( 50 ) सोनेगाव तथा मंगल तिवारी (45 ) बालाभाऊ पेठ है.