भारत की सीमाओ की निगरानी और दुश्मन की किसी भी चाल पर 24 घंटे की नजर रखने के लिए इसरो एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. इसरो के प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा कि भारत भू – खुफिया जानकारी जुटाने के लिए अगले 5 साल में 50 उपग्रह लॉन्च करने की योजना बना रहा है.
इस पहल के विभिन्न कक्षाओं मे उपग्रहों की एक पूरी सीरीज स्थापित की जाएगी जो सैनिको की आवाजाही पर नजर रखने और हजारो किलोमीटर क्षेत्र की छवि लेने की क्षमता रखती है .