इजराइल ने बीते दिनों गाजा शहर के पास एक शरणार्थि शिविर पर लगातार किए गए हमलो की जिम्मेदारी ली है. इजराइल की माने तो 50 फिलिस्तीनी इस बममारी मे मारे गए हैं.
वही इजराइल की और से जारी बयान मे कहा गया है कि हमले मे एक वरिष्ठ नेता और घर में बनाए गए कमांड सेंटर को निशाना बनाया गया था , इसके अलावा सुरंग नेटवर्क को भी निशाना बनाया गया था.