आतंकवादियों द्वारा सैन्य वाहन पर कीए गए ग्रेनेड हमले में राष्ट्रीय राईफल्स के 5 जवान शहीद हो गए, जबकि 1 जवान गंभीर रूप से सटे पूँछ जिले से 90 किलोमीटर दूर भिम्बर गली इलाके मे हुई.
आग की भीषणता की वजह ही जवान आतंकीयो पर जवाबी कारवाई नहीं कर पाए. कर्नल ने बताया कि दोपहर 3 बजे के करीब सैन्य वाहन जवानो को लेकर भिम्बर गली से संगोट की और जा रहा था.