अब ट्रेन मे टीसी के साथ बदतमीजी पड़ेगी भारी. कयोकी अब टिकट चेकिंग के दौरान टीसी की यूनिफॉर्म पर लगा कैमरा आपकी सारी हरकत की रिकॉर्ड करेगा.
अब ट्रेन मे टीसी के साथ झगडा या मारपिट करने पर आपकी सारी हरकत टीसी के साथ उनके यूनीफॉर्म पर लगे हुए उनके बॉडी कैमरे में रिकॉर्ड होगा. कई बार ट्रेन मे रेलवे अधिकारी के साथ बदतमीजी के मामले सामने आते हैं.