शाहरुख खान की फिल्म ‘ डंकी ‘ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक अपना जलवा बनाए रखा है . फिल्म को अब भी दर्शक मिल रहे हैं और फिल्म ने रविवार को 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की .
‘डंकी ‘ की भारत में कूल कमाई 216.57 करोड़ रुपये हो गई है. ‘ डंकी का वैश्विक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 436. 40 करोड़ रुपये हो गया है . यह फिल्म अब शाहरुख खान की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.