अंतरराष्ट्रीय वैद्यानिको के एक दल ने एक व्यक्ति का, 23,000 साल पुराना जीनोम डाटा बरामद किया है. अनुसंधानकर्ताओ के मुताबिक, सबसे पुराना मानव जीनोम दक्षिण स्पेन के कुएवा डेल मलालमुएरजो से बरामद हुआ हैं.
वैद्यानिको ने कहा कि स्पेन के दक्षिणी हिस्से के बरामद सबसे पुराना मानव जीनोम यूरोप के अनुवंशिक इतिहास में रहस्य की एक और कड़ी जोड़ता है.