बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है , जिसमे फुलवारी शपथ थाना क्षेत्र में एक गांव की दो नाबालिग महादलित परिवार की बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद एक ही हत्या की घटना को अंजाम दिया है.
पड़ोस की गांव में जलावन लाने गई दोनों बच्चिया लापता हो गई, दूसरे दिन दोनों बच्चिया खेत में चहारदिवारी फेका देखा गया. जिसमे एक मौत हो गई थी, और दूसरी की सासे चल रही थी.