हमेशा अनोखे ट्वीट के लिए सोशल मिडिया मे विख्यात नागपुर पुलिस ने फिर से ऐसा ट्वीट किया है कि उसे सभी पसंद कर रहे हैं. विक्रम लैंडर के अंदर से प्रज्ञान रोवर बाहर आकर चाँद पर छानबिन करने लगा.
इस पर पुलिस ने ट्वीट मे लिखा , ‘ डियर चंद्रयान, आप जहा पर पार्क करना चाहते हो, वहा पर पार्क कर सकते हो. हम वहा टोइंग व्हिकल नही भेजेंगे.