नागपुर में हर एक लाख लोगों मे से 91 पुरुष और 90 महिलाएं कैंसर से पीड़ित है. तंबाकु जन्य उत्पादो से बुक्कल म्युकोसा, लैरिंजियल हाईपोफनिक्स, मुंह के तल का कैंसर हो रहा है. कैंसर भयवह रूप ले रहा है.
राष्ट्रसंत तुकड़ोंजी महाराज कैंसर अस्पताल की तरफ से वर्ष 2021 मे अध्ययन किया गया. जिसमे पता चला कि अस्पताल मे आए 806 अर्थात 35.7 फिसदी मरीजो को ओरल पुष्टि हुई हैं.