नितिश कुमार की कहा है कि विपक्षी दलों का जो गठबंधन बना जिसका नाम इंडिया रखा. हमने कहा था कि यह नाम ठीक नहीं है. आज गठबंधन के हालात कैसे हैं आप खुद देख सकते हो.
नितीश कुमार ने कहा कि अब तक शीट शेयरिंग नही हुई . हम जिनके साथ पहले से थे वही आ गए अब यही रहेंगे और बिहार के विकास के लिए काम करेंगे.