दिल्ली से हैद्राबाद जा रही 12724 तेलांगाना एक्सप्रेस ट्रेन मे शनिवार आग लग गई. पांढुर्ना रेल्वे स्टेशन से 1 किलोमिट र बाद ट्रेन की पैंट्री कार से यात्रियो ने धुआ और लपटे उठती देखी. ट्रेन मे आग उस वक़्त लगी जब वह नागपुर के लिए आगे बढ़ रही थी.
अफरा तफरी के बीच यात्री नीचे उतरे. रेल्वे के अधिकारियो को खबर की गई. आधे घंटे के बाद आग को बुझाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. ट्रेन का नागपुर पहुंचने का समय 7.10 बजे हैं.