पाकिस्तानी सरकार ने देश की सीनियर पुरुष टीम को 2023 वन डे विश्व कप खेलने के लिए भारत यात्रा की मंजूरी दे दी. लेकिन कहा कि उसे टीम की सुरक्षा की चिंता है और वह आईसीसी तथा बीसीसीआई को इससे अवगत कराऐंगे.
एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शहा ने कहा था कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा जिसे बाद में मंजूरी दी गई. एशिया कप 3 अगस्त शुरू होगा लेकिन यहा 4 मैच होंगे और फाइनल समित 9 मैच श्रीलंका मे खेले जाऐंगे.