पाकिस्तान पर मुसीबतों का कहर सिलसिलेवार ढंग से बरप रहा है. तंगहाल पड़ोसी मुल्क में अब अवाम की हिफाजत भी मुश्किल हो गयी है. इसकी दर्दनाक तस्वीर मुकदस मस्जिद में आत्मघाती हमले के रूप में सामने आई.
तहरीक- ए- तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. उसने कहा कि यह हमला अफगानिस्तान मे पिछले साल अगस्त में मार दिए गए टीटीपी कमांडर उमर खालीफ खुरसानी की मौत का बदला है.