नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का नागपुर – बैतुल सेक्शन मे मौजुद पाटनसावंगी टोल प्लाजा सावनेर के पास स्थानांतरित किया जाना है लेकिन इस प्रस्ताव पर अब तक कोई ठोस पहल नही की गई हैं.
इस टोल प्लाजा के घटियास्तर मे कोई सुधार भी नजर नही आता और इसे स्थानांतरित भी नहीं किया जा रहा है. एन एचएआई अधिकारियो के अनुसार इसे यहा से स्थानांतरित किए जाने की मांग की गई हैं.