पाकिस्तान में रविवार को उस दिन जमकर राजनितिक ड्रामा देखने को मिला, जब तोशाखाना मामले में पुलिस पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ़्तार करने उनके घर पहुचा.
इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि जब एसपी उनके कमरे में पहुचे तो इमरान मौजुद नहीं थे. इसके कुछ घंटो बाद ही इमरान लौट आए और लाहौर में अपने समर्थको को संबोधित किया.