दिल्ली की बवाना इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना है. आग की सूचना मिलने के बाद मौक़े पर 30 फायर टेंडर को लगाया गया है. आग पर अभी भी काबु नही पाया जा सका है. आग बुझाने मे 6 अग्निशामन कर्मी घायल हो गए है.
अग्निशामन विभाग ने एक बयान मे कहा कि आग बुझाने के लिए कुल 30 टेंडर मौक़े पर मौजुद है. 6 अग्निशामन कर्मियो को चोटे आई है. आग बुझाने की कोशिश जारी है.