राम मंदिर के मूल गर्भगृह में रामलला की बाल्यकाल की 5 फुट ऊंची, धनुरधारी रुपी प्रतिमा स्थापित की जाएगी. यह प्रतिमा कर्नाटक से लाई गई ‘ कृष्ण शिला ‘ को तराशकर बनाई जाएगी.
रामलला की नई मूर्ति को लेकर विचार – विमर्श करने की लिए आयोजित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थों क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक मे मंगलवार को यह फैसला लिया गया.