माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने भारत यात्रा के दौरान के कहा कि वो करीब 20 लाख भारतियों को कुशल बनाऐंगे . इसके सादर ही उन्होंने ये भी निर्णय किया कि इन्हे एआई से दक्ष बनाया जाएगा.
उन्होंने दावा किया कि माइक्रोसॉफ्ट कार्यबल को भारत के भविष्य को सुधारने पर काम कर रहा है. इससे देश में रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा.नडेला ने कहा , वो इसकी घोषणा करते हुए काफी उत्साहित हैं कि माईक्रोसॉफ्ट करीब 20 लाख भारतियों को एआई दक्षता के साथ कुशल बना देगा.