प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 वे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन मे भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की तीन दिवसीय अधिकाधिक यात्रा पर हैं. अपनी यात्रा के दौरान मंगलवार को उन्होंने जोहान्सबर्ग मे ब्रिक्स बिजनेस फोरम लिडर्स डायलॉग को संबोधित किया.
मोदी ने अपने संबोधन मे भारतीय प्रधान मंत्री ने तेजी से बढ़ते हुई भारतीय अर्थव्यवस्था की तारिफ की. उन्होंने कहा, आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है. जल्द ही भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.