ऑनलाइन सम्मेलन के लिए उपलब्ध कराने वालली कंपनी जूम विडीयो कम्युनिकेशंस को पूरे देश के लिए दूरसंचार लाई सेंस मिला हैं. इससे कंपनी टेलीफोन सेवाओ के साथ – साथ कंपनीयो को उपक्रम आधारित सेवाओ की पेशकश कर सकेगी.
अमेरिकी कंपनी जूम अपनी वेबसाइट और एप के जरीए वॉयस और वीडियो कॉनफ्रेंस की सेवाए दे रही हैं. कंपनी ने कहा, ” जूम वीडियो कम्युनिकेशंस की इकाई जेडवीसी इंडिया को दूरसंचार विभाग से एकीकृत लाईसेंस मिला है.