इंदर ओसीएम कोयला खदान की तीव्र बारुद ब्लास्टिंग के बाद करिब 400 मिटर दूरी पर स्थित मिट्टी और कवेलु का एक मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इससे मकान के मलबे मे दबकर पिता – पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई.
यह घटना सोमवार 28 अगस्त की दोपहर 12.45 बजे कांद्री के वार्ड नंबर – 1 मे हुई. मृतको मे कमलेश गजानन कोठेकर ( 32 वर्ष ) और पुत्री यादवी उर्फ याना (5 वर्ष) का समावेश है.