संसद मे पैसे लेकर कथिततौर सवाल पूछने के आरोपो का सामना कर रही तृणमुल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि आरोपो की जांच कर रही संसद की समिति जबरन उनकी पेशी चाहती हैं.
सांसद मोइत्रा ने संसदिय समिति को दो पन्नो का एक खत लिखा है , जिसमे उन्होंने समिति पर कैश – फॉर – क्वेरी मामले में समन जारी करने के आदेश को मीडिया मे लीक करने का आरोप लगाया है.