32 साल बाद मचेगा धमाल थलाइवा रजनीकांत और बिग बी अमिताभ बच्चन जल्द ही ‘ जय भीम ‘ के डायरेक्टर टीजे ज्ञानवेल की फिल्म में नजर आएंगे. करीब 32 साल बाद ये दोनों महानायक बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे.
रजनीकांत स्टार इस फिल्म मे अमिताभ बच्चन को खास रोल के लिए अप्रोच किया गया है. रजनीकांत के एक करीबी सोर्स ने टीजे ज्ञानवेल की इस नई फिल्म के बारे में जानकारी दी.