भगत सिंग कोश्यारी द्वारा दिये गए राजीनामे को आज मा. राष्ट्रपतिजी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई तथा रमेश बैस को महाराष्ट्र का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
राष्ट्रपतिजी ने मंजूर किया भगत सिंग कोश्यारी का राजीनामा, रमेश बैस होंगे महाराष्ट्र के नए राज्यपाल
