नवसारी के पुलिस अधिक्षक करण वाघेला ने कहा कि महाराष्ट्र के 51 लोगों सहित कुल 87 लोगों को हिरासत में लिया गया जब वे अपने नेता राहुल गांधी का समर्थन करने के लिए कम से कम एक दर्जन वाहनों मे सूरत जा रहे थे.
उन्होंने कहा, ” हमने सुबह करीब 11 बजे 87 लोगों को हीरासत मे लिया और शाम 4 बजे रिहा कर दिया . हमने उन्हे सूरत में कानून – व्यवस्था की स्थिती की मद्देनजर पकडा था.