नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए चल रही परियोजना के अंतर्गत अब तक काफि जमीनी कार्य पूरे हो चुके हैं. नागपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोंजना की लागत 487.77 करोड़ रुपये है.
पूर्वीद्वार पर नई स्टेशन बिल्डिंग की नीव के लिए खुदाई काम प्रगतिपथ पर हैं. बैचिंग प्लांट लगाने का काम आगे बढ़ रहा है. क्वारटर्स के निर्माण के लिए नीव का काम चल रहा है.