मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब घटना के पीड़ित युवक के गुरुवार को पैर धोए और उससे माफी मांगी. उन्होंने भोपाल में मुख्यमंत्री आवास योजना पर फ़र्श पर बैठकर आदिवासी युवक दशमत रावत के पैर धोए.
उन्होंने युवक को सुदामा बुलाया और कहा, ” दशमत, अब तुम मेरे मित्र हो. ” इस दौरान चौहान ने उसके साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की, खासकर यह जानने के लिए कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उस तक पहुंच रहा है या नही.